देखो इतना सा कहता हूँ
कस कर दरवाज़े बन्द कर लेना।
दिल को ताले मे रखना और
धड़कन धीरे, चंद कर लेना।
धीरे से, सांसों से कहना
कम कर दें कुछ आना जाना।
झपकें ना ये पलक नयन की
आंखों को इतना समझाना।
कहना होंठों की लाली से
होली तक, बस ये रुक जायें।
कानो की बाली मे लिपटे
मोती को ना अब झलकायें।
बालों से भी कह देना कि
ठीक नही खुल कर रहना।
बेसब्र ना हो ये पल पल मे
अंगड़ाई अपनी से कहना।
इतना सा बस कहता हूँ
बाकी ना हम बतलाएगें।
सुन लो मेरी फ़रियादें वर्ना
कितने दीवाने लुट जायेंगें।
-मनव (13th Aug '07)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment